बीजेपी को बड़ा झटका, इस विधायक ने दिया पार्टी से इस्तीफा, आरजेडी में जाने की संभावना

0

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी सरगर्मी के बीच एनडीए के बड़े घटक दल बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वे दरभंगा के अलीनगर से विधायक हैं।

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में मिश्रीलाल यादव मुकेश सहनी की वीआईपी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे। बाद में उन्होंने पाला बदल लिया था और भारतीय जनता पार्टी में आ गए थे। लेकिन अब चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। उनके राष्ट्रीय जनता दल में जाने की संभावना है।

हालांकि इस बार विधानसभा चुनाव में मिश्रीलाल यादव का टिकट कटना तय माना जा रहा था। मिश्रीलाल पर बीजेपी में रहते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगता रहा है। माना जा रहा है कि पार्टी की ओर टिकट नहीं मिलने की संभावनाओं के मद्देनजर मिश्रीलाल यादव ने अन्य दलों में राजनीतिक विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 121 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई। पहले चरण की वोटिंग छह नवंबर को होगी। राज्य में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 11 नवंबर को 122 विधानसभा सीटों पर होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं, जबकि उनकी जांच अगले दिन की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है। पहले चरण में जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर शामिल हैं।

राज्य में सत्ता पर काबिज एनडीए और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों ने अब तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। दोनों गठबंधन सीट बंटवारे को लेकर अंदरूनी मतभेदों से जूझ रहे हैं, जहां छोटे सहयोगी दल अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं। इस बीच, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बृहस्पतिवार को अपने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर