चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ लामबन्द होगीजनता , मनाएंगे ब्लैक डे
चंडीगढ़ वासियों के फंडामेंटल प्रॉपर्टी राइट्स को लेकर कल देर शाम आये प्रशासन के एसओपी के रूप में तुगलकी फरमान के खिलाफ लामबंद हो रही है चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयरहोल्डर वेलफेयर एसोसिएशन
रविवार को मनाएगी चंडीगढ़ की प्रॉपर्टी के इतिहास का ब्लैक डे करेंगे सेक्टर 17 में नीलम सिनेमा के सामने की पार्किंग में 11.30 बजे ,आमजनों के साथ विरोध प्रदर्शन ।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ,कल देर शाम जारी हुई एसओपी में शेयर वाइस रजिस्ट्री सिर्फ फैमिली में ही परमिट की है जो कि सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट से मेल नहीं होता है। यानी सारे शहर में जिन लोगों ने घरों में शेयर खरीदे हुए हैं ;वह ना तो अपनी प्रापर्टी को बेच पाएंगे ना ही उसकी वसीयत कर पाएंगे ।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now