फिर डरा रहा कोरोना, देश में 1252 हुए एक्टिव केस; केरल-महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

यूपी के व्यक्ति की चंडिगढ़ में मौत
उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति की चंडिगढ़ में इलाज के दौरान मौत भी हुई है। यह व्यक्ति पंजाब के लुधियाना में काम करता था और सांस लेने में तकलीफ के बाद मरीज को चंडिगढ़ रेफर किया गया था। वहां उसका टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया था।
26 मई को जयपुर में दो मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी। इनमें से एक मृतक रेलवे स्टेशन पर मृत मिला था, जिसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। दूसरी मौत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती 26 साल के युवक की हुई है, जिसे पहले से ही टीबी की बीमारी थी।
महाराष्ट्र में कोविड से मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड पॉजिटिव एक महिला की इलाज के दौरान मौत हुई थी। ठाणे में ही 25 मई को अस्पताल में इलाज करा रहे 21 साल के एक युवक की भी मौत हुई थी।
इससे पहले 17 मई को बेंगलुरु में 84 साल के एक बुजुर्ग की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया था कि बुजुर्ग की मौत मल्टी ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुई थी। हालांकि, 24 मई को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।