सेक्टर 20 पंचकूला के निवासी योगिंदर क्वात्रा और प्रेम मोंगा द्वारा एडवोकेट उदित म्हन्दिरता द्वारा निगम के मेयर और कमिश्नर निगम को नोटिस

सेक्टर 20 पंचकूला के निवासी योगिंदर क्वात्रा और प्रेम मोंगा द्वारा एडवोकेट उदित म्हन्दिरता द्वारा निगम के मेयर और कमिश्नर निगम को नोटिस दिया गया था
कि जब आप गार्बेज फ्लैटों से उठाते नहीं तो क्यो चार्जिस लगा रहे है जब आप प्रॉपर्टी टैक्स तो हर फ्लेट से अलग अलग लेते है तो गार्बेज भी अलग अलग फ्लेट से कलेक्ट करवाएँ जो आप नहीं कर रहे है लेकिन सीनियर सिटीजन और सेक्टर की आम जनता को परेशान कर रहे है जुलाई में हमने प्रॉपर्टी टैक्स पेय कर के noc ली तो अक्टूबर में साइट चेक की तो देखा 700rs se 1200rs तक के गार्बेज टेक्स लगा दिया जो ठीक नहीं था,
उस से पहले भी निगम ने सोसाइटी के कॉमन एरिया जिस में गाड़िया खड़ी होती है उस पर भी प्रॉपर्टी टैक्स लगया था तब भी एडवोकेट उदित द्वारा एक नोटिस दिया गया था योगिंदर क्वात्रा द्वारा और कई सोसाइटी के प्रेसिडेंट द्वारा तो निगम ने उसको वापिस लिया था मुझे नहीं समझ आता मूलभूत सुविधाओं का तो अभाव है सेक्टर में ओर निगम आम जनता को परेशान करती रहती है , सड़के टूटी है , सीवर का सिस्टम ठीक काम नहीं करता,जाम हर समय लगा रहता है स्ट्रीट डॉग्स घूमते, है आवारा पशु सड़को पर घूमते है स्ट्रीट लाइट प्रॉपर नहीं है ,पार्को की प्रॉपर देख भाल नही होती, बस स्टॉप है नहीं लोग धूप में ओर बारिश में खड़े रहते है और लोकल बस सेवा नहीं है और भी समस्यओं की भरमार है हमारे सेक्टर में एनक्रोचमेंट से भरा है सेक्टर हमारा मार्किट की ग्रीन बेल्ट पेर रेहड़ी खड़ी है ढाबे चल रहे है ,सरकार का उस तरफ कोई ध्यान नहीं है ,
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now