पंचकूला में सैटरडे नाईट पर सभी क्लब में एसीपी की लाइव रेड
पंचकूला में सैटरडे नाईट पर सभी क्लब में एसीपी की लाइव रेड
लास्ट वार्निंग देकर छोड़ा क्लब्स को कहा कि अगली बार समय से ज्यादा टाइम पर डीजे और क्लब्स चलाये परमानेंट शटर बंद हो जाएगा
सूत्रों से पता लगा कि सभी क्लब्स वालो ने बनाया हुआ है। व्हाट्सअप ग्रुप जिसमें एसीपी सुरिन्दर सिंह की हर अपडेट और कोनसे क्लब में रेड सभी सूचनाएं होती है शेयर। और एसीपी को नाम दिया बाबा रेड पर धयान से।
पंचकूला में सभी क्लब्स में सैटरडे नाईट को चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें एसीपी सुरिन्दर सिंह व सेक्टर 5 के एसएचओ अजित सिंह माजूद रहे। सेक्टर 5 के एक निजी क्लब के रूफ टॉप पर चल रहे डीजे पार्टी को बंद करवाने खुद पहुँच गए एसीपी सुरिन्दर सिंह व एसएचओ सेक्टर 5 अजित सिंह। और वार्निंग दी गयी। कि अगली बार बोलूंगा नही सीधा पर्चा दर्ज करुगा।
एसीपी ने इस बार सभी क्लब्स के टाइमिंग चेक किये
एसीपी सुरिन्दर सिंह ने पंचकूला के सभी क्लब्स की चेकिंग की और सभी क्लब्स के कागज चेक किये और टाइमिंग भी चेक किये। और कई क्लब्स को चेतावनी देकर कहा कि अगली बार ज्यादा समय से चलाया तो परमानेट शटर बंद हो जाएगा।
सेक्टर 9 के एक निजी क्लब के बाहर चली कुर्सियां। युवक को पीट पीट कर उसके कपड़े तक फार दिए* देर रात 3 बजे सेक्टर 9 के एक क्लब के बाहर दो गुटों में जमकर कुर्सियां चली। और युवक को पीट पीट कर उसके कपड़े तक फाड़ दिए। जब तक पुलिस पहुँची तब तक सभी युवक फरार हो गए। और कुछ युवतियां भी उस झगड़े को रोकने के लिए आई।
बाइट एसीपी सुरिन्दर सिंह पुलिस हैडक्वाटर।