पंचकूला के सेक्टर 5 में एक 22 साल युवती का मिला शव।
पंचकूला के सेक्टर 5 में एक 22 साल युवती का मिला शव।
सेक्टर 5 के होटल बेला विस्टा के पास झाड़ियों में मिला शव।
गाड़ी में जा रहे लोगो ने युवती को देखकर सेक्टर 6 हॉस्पिटल में करवाया भर्ती। जहा से आज युवती की मौत हो गयी।
युवती सेक्टर 5 के शिक्षा सदन में काम करती है। और पुलिस जांच अधिकारी सुनीता चोखन ने बताया कि युवती ने कुछ जहरीली चीज खाई है। युवती को ये जहरीली चीज खिलाई गयी है। या खुद खाई है। ये अभी जांच का विषय है।
आज सेक्टर 6 के हॉस्पिटल के एक डॉक्टरों के डॉक्टर अमरजीत के बोर्ड द्वारा युवती का पोस्टमार्डम किया गया। और बॉडी को परिजनों को सौप दी है।
मरने वाली युवती का नाम काजल और रायपुरानी कि रहने वाली है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now