शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर उठे 6 अहम सवाल, शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या खुलासा हुआ?

Shefali Jariwala primary postmortem report: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला की आकस्मिक मौत से कई सवाल उठे हैं, कुछ इसे कार्डियक अरेस्ट बता रहे तो कुछ एंटी-एजिंग दवाओं के साइड इफेक्ट बता रहे। कुछ रिपोर्ट्स में लो ब्लड प्रेशर (बीपी) और सेल्फ-मेडिकेशन का की जिक्र है। मौत का स्टीक कारण पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। सूत्रों के मुताबिक, कूपर अस्पताल की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ पुष्टि नहीं हुई।
कार्डियक अरेस्ट और लो ब्लड प्रेशर की संभावना जताई गई है, लेकिन डॉक्टरों ने आधिकारिक राय सुरक्षित रखी है। हालांकि मौखिक तौर पर पुलिस को जानकारी देने की बात पता चली। वहीं, मुंबई पुलिस ने शेफाली के पति पराग त्यागी, मेड, कुक, और परिवार के 14 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। उनके घर से सीसीटीवी फुटेज और दवाओं के नमूने जब्त किए गए हैं।
शेफाली की मौत पर क्या-क्या उठे सवाल?
शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट 2 जुलाई को मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट के बाद ही कुछ सवालों से पर्दा उठेगा।
मौत का असली कारण: शेफाली जरीवाला की मौत क्या सच में कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई? कार्डियक अरेस्ट क्यों हुआ? क्या लो बीपी, फूड पॉइजनिंग या अन्य कोई हेल्थ रीजन तो नहीं? पोस्टमार्टम और विसरा (आंत) की फॉरेंसिक जांच से यह उत्तर मिल सकेंगे