पंचकूला के गांव रैली में युवकों का हुड़दंग। घरों के दरवाजों और वाहनों पर मारी तलवारे… VIDEO

पंचकूला के गांव रैली में युवकों का हुड़दंग। घरों के दरवाजों और वाहनों पर मारी तलवारे
पटाखे जलाने व घरों में बम फेंकने से मना किया। तो एक दर्जन युवकों ने घरों के सामने किया हंगामा
पंचकूला के सेक्टर 12ए की गांव रैली में दीवाली के अगले दिन जमकर हंगामा किया। लोगो के घरों के बाहर तलवारों और डंडों से हमला किया। ये सारा मामला सीसीटीवी में कैद होगया। जिसकी शिकायत सेक्टर 14 पुलिस स्टेशन में पीड़ित। परिवार ने दी।। एक परिवार और दो युवकों के बीच दीवाली के अगले दिन बम बजाने को लेकर झगड़ा हुआ।
और दोनों युवकों ने फोन करके दर्जन भर युवक बुला लिए। और दर्जन भर युवकों ने रैली में घरों के बाहर खर्र मोटरसाइकिल तोड़ डाले। और घरों पर भी तलवारों और डंडों से हमला कर दिया।
गांव के लोग होगये इकठे वारदात के अगले दिन गांव के सभी लोग इकठे होगये। और मौके पर सेक्टर 14 के एसएचओ योगविन्दर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। और सीसीटीवी भी ली। और गांव वालों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।