कांग्रेस को झटके पर झटका, कल हाईकोर्ट ने खारिज कर दी याचिका; अब IT विभाग ने दे दी ये ‘टेंशन’
कांग्रेस को झटके पर झटका, कल हाईकोर्ट ने खारिज कर दी याचिका; अब IT विभाग ने दे दी ये ‘टेंशन’
दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद अब आयकर विभाग ने कांग्रेस को नई टेंशन दे दी है। आईटी विभाग ने कांग्रेस को 1700 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस जारी किया है। ताजा नोटिस में कांग्रेस से 2017-18 से 2020-21 के लिए ये राशि टैक्स के तौर पर जुर्माना और ब्याज के साथ मांगी गई है। इस के चलते पार्टी की लोकसभा चुनाव से पहले चिंता और बढ़ गई है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now