सलमान खान पर हमले की साजिश रचने वाला पांचवां आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर दोबारा हमले करने की साजिश के मामले में पांचवी गिरफ्तारी की गई. 30 साल के जॉनी वाल्मीकि को हरियाणा के भिवानी से गिरफ्तार किया गया है. नवी मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई और उसकी गैंग की तरफ से सलमान खान को जान से मारने की नई साजिश रची गई थी. इसी मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारी नवी मुंबई पुलिस के इनपुट के आधार पर हरियाणा पुलिस ने की है.
हरियाणा पुलिस ने भिवानी से 37 वर्षीय जॉनी वाल्मीकि नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. शनिवार को जॉनी वाल्मीकि को गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही उसे नवी मुंबई पुलिस के हवाले किया जाएगा. मुंबई पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
अप्रैल महीने में 4 आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार
लॉरेंस बिश्नोई और उसकी गैंग की तरफ से सलमान खान को मारने की साजिश रची जा रही थी. इस साजिश को नवी मुंबई पुलिस ने नाकाम करते हुए अप्रैल महीने में चार आरोपियों के को गिरफ्तार किया था. उन्हीं से पूछताछ के दौरान जॉनी वाल्मीकि का नाम सामने आया था. इसके बाद नवी मुंबई पुलिस की ओर से ये जानकारी हरियाणा पुलिस के साथ साझा की गई थी.
पांचवे आरोपी के गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस अब जांच कर रही है कि इन सबको लोकल सपोर्ट किसका मिला हुआ था. लोकल सपोर्ट में कौन-कौन लोग शामिल हैं. इस बीच पुलिस पहले से गिरफ्तार चारों आरोपियों से इस मामले में पूछताछ कर रही है.
पाकिस्तान से भी जुड़ा कनेक्शन
पुलिस के सूत्रों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि जेल में बंद गैंगस्टर बिश्नोई ने कनाडा में रहने वाले अपने चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार के साथ मिलकर सलमान खान पर हमले की साजिश रची थी. इन सभी ने ही पाकिस्तानी हथियार डीलर से AK-47 और M-16 समेत कई आधुनिक हथियार खरीदने की भी साजिश रची थी.