नवरात्रि के पहले दिन हेलिकॉप्टर में मछली खाते दिखे तेजस्वी यादव, मिर्ची दिखा कर विपक्ष पर कसा तंज…Video
लोकसभा चुनाव का माहौल है। तमाम दलों के नेता अपने उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं कर जनता को अपनी तरफ करने में लगे हुए हैं। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राजद और गठबंधन के सहयोगी उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां कर वोट मांग रहे हैं। इस बीच, नवरात्रि के पहले दिन उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हेलिकॉप्टर में VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ में लंच में चेचरा मछली और रोटी खाते नजर आएं। इसके साथ ही खाने की थाली में मिर्च और प्याज भी रखा था।
वीडियो
चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक- 08/04/2024 #TejashwiYadav #bihari #politics #Bihar #biharifood #बिहार #india pic.twitter.com/JIfgbXfQpP
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 9, 2024