चंडीगढ़ में आठवीं कक्षा तक के छात्रों की बढ़ी छुट्टियां, जानें किस दिन खुलेंगे स्कूल

पिछले कुछ दिनों से पंजाब में जारी शीतलहर और कोहरे के कहर को देखते हुए केंद्रशासित प्रदेश चंड़ीगढ़ प्रशासन ने छात्र हित में बड़ा फैसला लिया है. यूटी प्रशासन ने 14 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश स्कूल प्रबंधकों को जारी किया है. इस दौरान स्कूल प्रबंधन आनलाइन मोड में क्लासेज आयोजित कर सकते हैं. ताजा आदेश के मुताकि चंड़ीगढ़ में पहली से आठवीं कक्षा तक की स्कूलें 15 जनवरी से खोलने का फैसला लिया गया है.
चंडीगढ़ स्कूल शिक्षा निदेशालय के ताजा आदेश में कहा गया है कि इस दौरान स्कूलों में प्रबंधक आनलाइन मोड में कक्षाएं आयोजित कर सकते हैं. केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक की पहली की तरह जारी रहेंगी. स्कूलों प्रबंधकों से कहा गया है कि वे ताजा आदेशों के अनुरूप स्कूल का संचालन करें. साथ ही शिक्षा निदेशालय के इस फैसले की जानकारी भी सभी को मुहैया कराएं.
केद्रशसित क्षेत्र चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने अपने एक्स पोस्ट पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से ठंड और घने कोहरे की आशंका को देखते हुए 8वीं तक की कक्षाओं के लिए सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 14 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे. ऑनलाइन कक्षाओं को स्कूलों द्वारा आयोजित किया जा सकता है. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए स्कूलों का समय 6 जनवरी के आदेश के मुताबिक संचालित होंगे
बता दें कि आईएमडी ने चंडीगढ़ में अगले चार दिनों तक के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है.
🄸🄼🄿🄾🅁🅃🄰🄽🅃
🄸🄽🄵🄾🅁🄼🄰🅃🄸🄾🄽
𝒍𝒂𝒕𝒆𝒔𝒕Partial modification of the order issued on 6.1.2024
1. In view of the cold spell and predicted dense fog in region, all the Government, Govt Aided and Private Schools of UT Chandigarh for classes upto VIII, shall remain…
— Department of School Education, Chandigarh (@SchoolEduChd) January 7, 2024