Online Payment Tips: ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त कभी नहीं फंसेगी फ्रॉड की फांस, बस ये पांच बातें हमेशा रखें याद
अब धीरे-धीरे भारत में डिजिटल क्रांति आ चुकी है. लगभग सारे ही काम डिजिटली होने लगे हैं. अब शायद ही कुछ ऐसी चीज बची हो जिसके लिए आप डिजिटल पेमेंट ना कर सकें. लोग कैश रखने के बजाय डिजिटली पेमेंट देना ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन जहां डिजिटल पेमेंट ने अब हर जगह अपनी मौजूदगी बना ली है.
तो वहीं फ्रॉड होने का खतरा भी उतना ही बढ़ गया है. डिजिटल पेमेंट्स के जरिए लोगों को झांसा देकर फंसाना भी आसान हो गया है. उनके साथ फ्रॉड करने के तरीके भी अब काफी आसान हो गए हैं. डिजिटल पेमेंट करें तो आप पांच बातों का खास तौर पर ध्यान रखें. जिनसे आपको फ्रॉड से बचने में मदद मिलेगी.
जब आप किसी लिंक के जरिए या किसी ऐप के जरिए डिजिटल पेमेंट कर रहे हों. तो खुद से पूछे क्या यह पेमेंट सुरक्षित है. उस कंपनी के बारे में ऑनलाइन रिव्यू चेक करें. उसे वेबसाइट के बारे में पता करें. अगर आपको ऑनलाइन उस वेबसाइट की ज्यादा मौजूदगी, उस कंपनी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती.
तो समझ लीजिए कुछ गड़बड़ है. क्योंकि किसी भी सही ई-कॉमर्स वेबसाइट का पेमेंट ऑप्शन के बारें में इंटरनेट पर जानकारी होती हैै. उसके बारे में कस्टमर के रिव्यू भी होते हैं. अगर आपको लगता है कि कुछ ठीक नहीं है तो पेमेंट बिल्कुल ना करें.
अक्सर फ्रॉड करने वाले लोग आपको तुरंत पेमेंट करने के लिए कहते हैं. वह आपके आसपास ऐसी भावना ऐसा माहौल तैयार कर देते हैं. आपको लगने लगता है कि आपने तुरंत पेमेंट नहीं की तो आपका नुकसान हो जाएगा. फ्रॉड लोग आपको कहते हैं कि यह लिमिटेड टाइम ऑफर है आपको तुरंत पेमेंट करनी होगी वरना ऑफर चल जाएगा.
तो आपको बता दें आप कोई भी चीज खरीदते हैं. तो कभी भी जेनुइन कंपनी से कोई भी व्यक्ति आपको जल्दबाजी करने के लिए नहीं रहेगा. कोई आप पर प्रेशर नहीं बनाएगा. इसलिए हमेशा ध्यान रखें की पेमेंट में कोई जल्दबाजी करने के लिए कहता है तो समझ लीजिए वह आपके साथ फ्रॉड करने की सोच रहा है.
सामान्य तौर पर आप किसी ई काॅमर्स कंपनी की साइट पर जाकर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. तो आपसे ज्यादा जानकारी नहीं मांगी जाती. पैसा बाजार के एबीपी कम्युनिकेशंस एआर हेमंत के मुताबिक पेमेंट करने से पहले खुद से एक सवाल जरूर पूछें. कहीं मुझसे ज्यादा जानकारी तो नहीं मांगी जा रही. आपको लगे कि किसी साइट पर या ऐप पर पेमेंट करते वक्त आपसे ज्यादा जानकारी मांगी जा रही है. तो अपने आप को पेमेंट करने से रोक लें.
कोई भी ठीक-ठाक वैध कंपनी आपसे आपका पूरा कार्ड नंबर, सीवीवी, पिन और पासवर्ड नहीं मांगती. इस तरह की चीजें आपको देखने को मिलती है. तो समझ लीजिए यह फ्रॉड है. हमेशा इस तरह के पेमेंट पर सिर्फ जरूरी जानकारी दें. अपनी व्यक्तिगत जानकारी को हमेशा बचा के रखें. नहीं तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है.
डिजीटल पेमेंट करते वक्त आपको यह चीज हमें चेक करनी चाहिए क्या मैंने ट्रांजैक्शन किया है या नहीं. अगर आपके पास कोई अनचाही पेमेंट रिक्वेस्ट आ रही है. तो सावधानी से आगे बढ़े फ्रॉड लोग हमेशा आपके पास असली लगने वाली फ्रॉड पेमेंट रिक्वेस्ट भेजते हैं. इसके लिए आपको इनवॉइस भी भेज दिया जाता है. इसीलिए ध्यान यह रखें कि आपने कोई काम किया है उसी की पेमेंट करें. जैसे कि अगर आपको कोई अचानक से बिल भेजता है.
तो पहले उसे कंपनी के ऑफिशियल नंबर पर कॉल करके पता करें या उसके वेबसाइट पर जाकर पता करें क्योंकि आजकल बहुत से फ्रॉड हो रहे हैं जिनमें लोगों के पास पेमेंट लिंक भेजा जाता है. और कहा जाता है अगर आपने तुरंत पेमेंट नहीं किया तो आपका इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन काट दिया जाएगा.
हमेशा जब आप पेमेंट करें तो पहले देखें कि जिस वेबसाइट के जरिये पेमेंट कर रहे हैं वह रेपुटबल है या नहीं. पेमेंट गेटवे फ्रॉड तो नहीं है. पोस मशीन किस कंपनी की है. ऑनलाइन पेमेंट करें तो वेबसाइट में हमेशा HTTPS चेक करें और वेरीफाइड पेमेंट सिंबल भी. कभी भी पब्लिक वाई-फाई से पेमेंट ना करें.
क्योंकि यह बेहद कम सुरक्षित होता है. भले ही कितनी ही तकनीक और सुरक्षाएं बढ़ गईं हो. लेकिन ज्यादातर लोगों की अपनी गलती के चलते ही उनके साथ फ्रॉड होता है. इसीलिए जब आप पेमेंट करें तो बताई गई सभी बातों का खास ध्यान रखें.