शाबाश! दिल्ली पुलिस: बांग्लादेशी घुसपैठियों के धड़ाधड़ फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 11 लोग गिरफ्तार

फरवरी 2025 में दिल्ली विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं। इस बीच एलजी के आदेश पर दिल्ली में फर्जी वोटरों और बांग्लादशी घुसपैठियों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो घुसपैठियों के फर्जी वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनाता था। पुलिस ने इस गिरोह के 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेज बनाने वाले 11 लोगों को दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों में फर्जी वेबसाइट बनाने वाले, टेक्निकल जानकारी वाले और आधार कार्ड ऑपरेटर शामिल हैं। इन आरोपियों में 6 बांग्लादेशी शामिल हैं। ये आरोपी फर्जी वेबसाइट के जरिए घुसपैठियों के फर्जी पहचान पत्र बनाते थे और उन्हें भारत का नागरिक साबित करने में उनकी मदद करते थे।
इस मामले को लेकर डीसीपी दक्षिण अंकित कुमार ने बताया कि पकड़े गए 11 आरोपी फर्जी वेबसाइट के जरिए वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनाकर अवैध तरीके से भारत में बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद कर रहे थे। इस मामले में अब तक 1000 से ज्यादा घुसपैठियों की पहचान की जा चुकी है।
बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस को अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए दो महीने का अभियान चलाया जा रहा है। उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस के एक्शन के बाद अब प्रमुख बाजार फेडरेशन और संगठन भी अवैध बांग्लादेशियों और घुसपैठियों की पहचान करने के लिए सामने आ रहे हैं। फेस्टा, डीएचएमए, सीटीआई, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल समेत और अन्य संगठन के लोग रिक्शा चालक और कूड़ा उठाने वाले लोगों में से घुसपैठियों की पहचान कर रहे हैं। इसके बाद उनकी जानकारी दिल्ली पुलिस और एमसीडी को दे रहे हैं।