Weather Update: फिर लू का कहर शुरू, चार दिन तक नही मिलेगी राहत, हरियाणा एनसीआर व दिल्ली में तापमान 45.0 डिग्री से हुआ पार ! 

0

 

फिर लू का कहर शुरू, चार दिन तक नही मिलेगी राहत, हरियाणा एनसीआर व दिल्ली में तापमान 45.0 डिग्री से हुआ पार !

 

चंडीगड़/हिसार :- हरियाणा में मंगलवार को कई जिलों में पारा 45 के

आंकड़े को पार कर गया। नूंह में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो आने वाले 4 दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि फिर से भीषण गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। इसके साथ ही दोबारा से सिंध, बलूचिस्तान और थार मरुस्थल से सीधी पश्चिमी शुष्क गर्म हवाओं ने प्रदेश की तरफ रुख कर लिया है। इसके असर से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मंगलवार को कई जगहों पर तापमान 45.0 डिग्री को पार कर गया। इस दौरान नूंह में दिन का तापमान 45.9 डिग्री और नारनौल में रात का तापमान 31.0 डिग्री पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही नूंह का दिन व नारनौल की रात प्रदेश में सबसे गर्म रही। मंगलवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 42 से 45.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से

 

31 डिग्री के बीच दर्ज किया गया।

 

आने वाले चार-पांच दिनों तक भीषण गर्मी और लू के खतरे को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने हरियाणा के 16 जिलों पर ऑरेंज और 6 पर येलो अलर्ट जारी किया है, क्योंकि इस दौरान दिन और रात के तापमान में और उछाल आएगा। आमजन को अभी भीषण आग उगलने वाली गर्मी और गंभीर लू से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है।

 

हालांकि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 15 जून को सक्रिय होने से 15 से 18 जून के दौरान तेज गति से हवाएं या अंधड़ चलने और आंशिक बादलवाही की संभावना रहेगी, जिससे आमजन को केवल आंशिक राहत मिल सकती है। डॉ. चंद्रमोहन की मानें तो मानसून आने में अभी एक पखवाड़े से अधिक का समय है। साथ ही अभी बंगाल की खाड़ी पर भी कोई हलचल नहीं है। आने वाले सप्ताह में कोई कम दबाव का क्षेत्र भी नहीं बन रहा, जिससे बारिश की गतिविधियां हो सकें।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *