Video : शख्स ने CM हेल्पलाइन में की शिकायत, घर से थाने तक पीटते ले गए पुलिसवाले
मध्य प्रदेश के कटनी जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां एक शख्स ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो उसे पुलिसकर्मी घर से लेकर थाने तक मारते गए. पुलिसकर्मी उसकी शिकायत से इतने भड़क गए कि उसे थाने में भी डंडों और जूतों से मारा. इस घटना के सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. कटनी एसपी ने मामले को लेकर तत्काल एक्शन लिया. उन्होंने जांच कराई तो दो पुलिसकर्मी दोषी पाए गए. दोषी पाए जाने के बाद एसपी ने उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित शख्स का नाम भारत पटेल, उम्र 38 साल है. वह धुरी गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि बताया कि गांव के पूर्व सरपंच गोविंद सोनी और उसके परिवार के सदस्य अक्सर उसके साथ बद्तमीजी करते हैं. वे छोटी-छोटी बात पर विवाद करने आ जाते हैं. उनके परिवार के विजय सोनी, गोलू सोनी और गोविंद हर वक्त मारपीट पर उतारू रहते हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले भी मारपीट की थी.
यह है मामला
उसने बताया कि उसने इस मामले के साथ-साथ एक और मामले की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी. उसने उसने बताया था कि उसके पास जमीन नहीं है, लेकिन उसके बाद भी सहकारिता समिति ने उसकी पत्नी के नाम पर चालीस हजार रुपये की रिकवरी निकाल दी. उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत है, लेकिन उसे राशि नहीं दी जा रही. पटेल ने बताया कि उसने पहले पुलिस के पास ये शिकायतें दर्ज कराईं. लेकिन, जब पुलिस ने नहीं सुनी तो उसके बाद उसने सीएम हेल्पलाइन का सहारा लिया.
कटनी में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत कटवाने गए पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने के मामले में एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर उन्हे लाइन अटैच कर दिया है pic.twitter.com/WB84PGb6aX
— Rishu kumar naidu (@naidu_rishu) May 22, 2023