हरियाणा में वाहन चालकों की जेबें होंगी ढीली, देना होगा ज्यादा टोल टैक्स; 1 अप्रैल से होगा लागू

अंबाला। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) ने एक अप्रैल 2025 से टोल टैक्स में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। कार, जीप जैसे वाहनों पर चालीस रुपये की बढ़ोतरी की गई है, वहीं कामर्शियल वाहनों में सौ रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
इन टोल में करनाल का घरौंडा, अंबाला घग्गर नदी और सैनीमाजरा का टोल शामिल है। ऐसे में दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले को चार टोल पर अपनी जेबें हल्की करनी होंगी। जबकि दिल्ली से लुधियाना जाने वालों को पांच टोल पर शुल्क देना होगा।
मासिक पास के शुल्क में भी की गई बढ़ोतरी
सिर्फ सिंगल यात्रा में ही नहीं मासिक पास के शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है। कामर्शियल वाहनों के लिए एक्सेल के हिसाब से दरों में वृद्धि की गई है। अंबाला के घग्गर नदी के पास फरवरी 2024 से किसान धरने पर बैठ गए थे, जिसके कारण यह टोल बंद था।
एक सितंबर 2024 से इस टोल की दरों में बढ़ोतरी होनी थी लेकिन उस समय नहीं हो पाई। अब एक सितंबर की जगह यहां पर भी एक अप्रैल 2025 से ही दरों में बढ़ोतरी की गई है। इन तीन टोल के अलावा पानीपत के टोल का मामला संसद में उठा था। करनाल के पूर्व सांसद संजय भाटिया ने मामला उठाया था। तर्क था कि करनाल के घरौंडा और दिल्ली की ओर भिगान में अन्य टोल हैं। ऐसे में लोगों पर बढ़ रहे आर्थिक बोझ को लेकर सांसद ने आवाज उठाई थी।