पंजाब के दो युवक शिमला लेकर जा रहे थे चिट्टा, हमीरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा

0

हिमाचल में नशा तस्करी के मामले थम नहीं रहे हैं. हर दिन पुलिस कही न कही तस्करों को हेरोइन, चिट्टा, चरस और ड्रग्स के साथ पकड़ते हैं. इसके बावजूद अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. ताजा मामला हमीरपुर सदर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने दो आरोपियों को 9.83 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों पंजाब से चिट्टा लेकर शिमला जा रहे थे.

जानकारी के अनुसार हमीरपुर के भोटा स्थित सहायता कक्ष में तैनात पुलिस कर्मियों ने चिट्टे की खेप को लेकर हमीरपुर में दाखिल हुए पंजाब के 2 युवकों से 9.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि ये युवक पंजाब से इस चिट्टे को नादौन से होते हुए शिमला की ओर ले जाने की फिराक में थे. पुलिस ने को भोटा के नजदीक मोरसू के पास एनडीपीएस एक्ट के तहत युवकों को गिरफ्तार किया है.

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा, “चिट्टे के साथ पकड़े गए दोनों युवकों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस रिमांड के दौरान दोनों युवकों से गहन पूछताछ की जाएगी”.

एसपी ने लोगों से आग्रह किया कि चिट्टे और अन्य अवैध नशीले पदार्थों की सूचना तुरंत पुलिस को दें. जिससे नशा तस्करों पर पुलिस कार्रवाई कर सके. दोनों आरोपियों की पहचान राणा (27 वर्ष) और विनम्र बैंस (24 वर्ष) के रूप में हुई है. इनमें राणा पंजाब के पटियाला और विनम्र रूपनगर, पंजाब का रहने वाला है.

पुलिस ने अनुसार शनिवार देर रात करीब 11 बजे मोरसू क्षेत्र से उन्हें गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी अपनी कार में सवार होकर नादौन की तरफ से शिमला की ओर रवाना हो रहे थे. मोरसू के पास पुलिस को नाके के दौरान शक हुआ, जिसके आधार पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली. इस दौरान दोनों आरोपियों के पास से 9.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने उनकी कार को भी कब्जे में ले लिया है.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *