सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसा: एनएच-334 बी पर खड़ी पिकअप को कैंटर ने मारी टक्कर, दो की मौत व पांच गंभीर
सोनीपत में नेशनल हाईवे-334 बी पर गांव पलड़ी कलां-खेवड़ा के बीच कैंटर की टक्कर से पिकअप गाड़ी सवार किशोर व युवक की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। वह पिकअप में सब्जी लेकर गांव से दिल्ली की आजादपुर मंडी जा रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव दोझा निवासी आरिफ ने बताया कि वह पिकअप गाड़ी में सब्जी लेकर गांव से आजादपुर मंडी दिल्ली जा रहे थे।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
