इन मामलों में जिन भी पुलिस अधिकारियों व मुलाजिमों का नाम सामने आएगा, उन्हें सबक सिखाया जाएगा। येह हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक पुलिस सिखों के साथ धक्केशाही बंद नहीं करती। सरकार के अत्याचार का जवाब इसी तरह से मिलता रहेगा।