महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों में हुई गड़बड़ी, वोटर लिस्ट से अल्पसंख्यकों के काटे गए नाम, राहुल गांधी का बड़ा आरोप

0

सदन में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की गई है। राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदाताओं और मतदान सूची में गड़बड़ी पाई गई है। हमारी टीमों ने इस पर काम किया है। इस पर हमें कई अनियमितताएं मिली हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट से अल्पसंख्यकों के नाम काटे गए। महाराष्ट्र की 3 बड़ी पार्टियां चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट मांग रही हैं। महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट तक हमें उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘विधानसभा चुनाव 2019 और लोकसभा 2024 के बीच 5 साल में 32 लाख मतदाता जुड़े। लोकसभा 2024 और विधानसभा चुनाव के बीच 5 महीने की अवधि में 39 लाख मतदाता जुड़े। सवाल यह है कि ये 39 लाख मतदाता कौन हैं? यह हिमाचल प्रदेश के कुल मतदाताओं के बराबर है। दूसरा मुद्दा यह है कि महाराष्ट्र में राज्य की पूरी मतदाता आबादी से ज्यादा मतदाता क्यों हैं? किसी तरह, महाराष्ट्र में अचानक मतदाता बनाए गए हैं।’

पिछले दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए केंद्र सरकार को जमकर घेरा था। उन्होंने देश में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई और जीडीपी में दर्ज की गई गिरावट पर भी सवाल उठाए थे।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ का उल्लेख तक नहीं किया, जबकि उन्हें स्वीकार करना चाहिए कि एक अच्छी पहल होने के बावजूद यह विफल है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उत्पादन और प्रौद्योगिकी के संदर्भ में चीन का मुकाबला करने के लिए दूरदर्शिता और रणनीति की जरूरत है।

सदन के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, आपने अपने भाषण में ‘मेक इन इंडिया’ का जिक्र तक नहीं किया। प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना चाहिए कि ‘मेक इन इंडिया’ एक अच्छी पहल होने के बावजूद असफल है। मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में 2014 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 15.3 प्रतिशत था जो गिरकर 12.6 प्रतिशत हो गया है, यह पिछले 60 सालों में सबसे कम है।’

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *