1976 की वो तस्वीर जब इंक्यूबेटर में थे नवजात अभिषेक: अमिताभ बच्चन ने बेटे के बर्थडे पर शेयर किया खास नोट

0

 इंडस्ट्री के चार्मिंग एक्टर अभिषेक बच्चन आज, 5 फरवरी को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जहां एक ओर इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स और फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं, तो वहीं उनके पिता और मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खास तस्वीर के साथ अभिषेक को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसी अनदेखी तस्वीर शेयर की है जिसे आजतक हर कोई अनजान था। ये तस्वीर है अभिषेक के जन्म के वक्त की जब वह पैदा होते ही इंक्यूबेटर में थे।

अमिताभ ने बेटे अभिषेक की तस्वीर की शेयर
नवजात अभिषेक (1976) की तस्वीर शेयर कर बिग बी ने कहा कि समय तेजी से आगे निकल गया है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की जिसमें वह मैटरनिटी वॉर्ड में नवजात अभिषेक के पास खड़े दिख रहे हैं। फोटो में अभिषेक को इंक्यूबेटर में देखा जा सकता है। वहीं अमिताभ के आसपास हॉस्पिटल की नर्सेस नजर आ रही हैं।

बिग बी ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में लिखा- “आज की रात एक खूबसूरत रात होगी…अभिषेक 49 साल के हो गए…और उनके लिए एक नए साल का आगमन होगा। वक्त कितने जल्दी बीत गया।

कभी-कभी मन को उत्तेजित करने और जो कहा जाना चाहिए, उसे व्यक्त करने की इच्छा होती है। मगर दुनिया भर में फैले सूचना ब्यूरो जरूरी नहीं कि आपकी लिखित भावनाओं को ठीक से समझें, जिस की वजह से खराब हो जाती हैं।”

 

 

उन्होंने आगे लिखा- इसलिए… ये भावनाएं अपने भीतर ही रखें और इसकी अभिव्यक्ति से बचना चाहिए। इसे खामोशी की ताकत की जरूरत नहीं है, बल्कि मन में रख कर संतुष्ट होने की है…बजाए उसपर बेवजह की टिप्पणियां फैलें। इस पोस्ट के साथ उन्होंने अभिषेक बच्चन को उनके 49वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

अभिषेक बच्चन की फिल्में
अभिषेक ने साल 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। हालांकि ये फिल्म फ्लॉप हुई थी। ‘पा’, ‘धूम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘बंटी और बबली’, ‘गुरु’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’जैसी फिल्मों में उन्होंने सीरीयस रोल्स से लेकर एक्शन और कॉमेडी अंदाज में लोगों का मनोरंजन किया। साल 2007 में उन्होंने बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय से शादी की थी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *