पंजाब में स्कूलों में अचानक छुट्टी का ऐलान, जाने क्यों लिया गया फैसला

पंजाब में सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। खबर है कि पंजाब (Punjab) के सरहदी क्षेत्र के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में अचानक छुट्टी (Holiday) का ऐलान कर दिया गया है।
बता दे कि पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान सरहद के नज़दीक बहने वाले उझ दरिया में पानी का स्तर बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि दरिया में बाढ़ जैसी स्तिथि देखने को मिल रही है जिसके चलते बमियाल के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है।
बता दे कि बारिश के चलते दरिया में पानी का स्तर बढ़ गया है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत फैसला लेते हुए सरहदी क्षेत्र के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में अचानक छुट्टी कर दी गई है इसके साथ ही दरिया किनारे रह रहे गुज्जर परिवारों ने भी वहां से पलायन करना शुरू कर दिया है।
हर साल इस दरिया में बाढ़ की स्थिति बनती है और जब पानी का स्तर 1 लाख 80 हजार क्यूसेक से पार चला जाता है, तो यह पानी बमियाल के रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर जाता है। इससे स्थानीय लोगों को बाढ़ की गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ता है।