विद्यार्थियों को बताया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर, जो भारतीय सेना के शौर्य और साहस की मिसाल है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घूसकर आपरेशन सिंदूर के जरिये आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। आपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के शौर्य, साहस और अदम्य वीरता को देशभर में सराहा गया। अब ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थी भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर, तिरंगा यात्रा और तीनों भारतीय सेनों के बारे में विस्तार से जानेंगे। निपुण मिशन हरियाणा के तहत प्राथमिक पाठशाला की पांचवीं कक्षा के विद्यार्थी आपरेश सिंदूर के साथ पहलगाम आतंकी हमला, भारतीय सेना के तीनों बलों पर गृह कार्य तैयार करेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से निपुण मिशन हरियाणा के तहत विद्यार्थियों में देशभक्ति और सुरक्षा के महत्व को विकसित करने के लिए गृह कार्य में भारतीय सेना को शामिल किया है। बाकायदा, आतंकवाद से लड़ने के लिए आपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से बताया गया है कि, यह भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ खास सैन्य हमला था। इससे पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इसके साथ ही गृह कार्य में पहलगाम आतंकी घटना को भी उल्लेख किया गया है कि किस तरह आतंकियों ने निर्दोष लोगों की हत्या की।
भारतीय सेना के बारे में जानेंगे विद्यार्थी
गृह कार्य के दौरान विद्यार्थी भारतीय थल सेना, नौसेना और वायु सेना के बारे में विस्तार से जानेंगे और सेना के रैंक के बारे में भी पढ़ेंगे। वहीं नेशनल डिफेंस अकादमी, इंडियन मिलिट्री अकादमी, आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी सहित नौसेना और वायुसेना के भी अलग-अलग प्रशिक्षण संस्थानों के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे।
ब्लैक आउट का समझेंगे मतलब
भारत और पाक के बीच हुए तनाव के दौरान किए गए ब्लैक आउट का मतलब विद्यार्थी समझेंगे। विद्यार्थी जानेंगे कि ब्लैक आउट का मतलब क्या होता है और एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। हालांकि गृह कार्य में स्पष्ट किया गया है कि ब्लैक आउट युद्ध और आपातकाल के दौरान सुरक्षा का खास तरीका होता है, जिसमें इलाके में पूरी तरह रोशनी बंद कर देना ताकि दुश्मन को निशाना में दिक्कत हो। इसके ड्रोन और एयर डिफेंस के बारे में भी विस्तार से बताया गया है।