हवाई अड्डे की दीवार के नजदीक बनी हुई झुग्गियां बन सकती हैं हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए खतरा 

0

हवाई अड्डे की दीवार के नजदीक बनी हुई झुग्गियां बन सकती हैं हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए खतरा

1 साल से शिकायतें करने के बावजूद भी नगर परिषद तथा बिजली विभाग के अधिकारियों ने नहीं की कोई कार्रवाई

जीरकपुर । जीरकपुर के गोदाम क्षेत्र के पीछे स्थित हवाई अड्डे की दीवार के मात्र 50 फीट दूरी पर अवैध रूप से झुग्गियां बनी हुई है और उन झुग्गियों में अज्ञात प्रवासी लोग रह रहे हैं। जिस संबंधी पार्षद नवतेज नवी द्वारा नगर परिषद तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को पिछले 1 साल से शिकायतें भी की जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारियों द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। नवतेज नवी के मुताबिक इन झुग्गियों में रहने वाले लोग अवैध रूप से बिजली के ट्रांसफार्मर से कुंडी लगाकर सरेआम बिजली चोरी कर रहे हैं। इन लोगों द्वारा पिछले समय में वहां पर डाली हुई सीवरेज लाइन को भी खराब कर दिया था जो कि बरसात के दिनों में ब्लॉक हो जाती थी क्योंकि इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों द्वारा सीवरेज के मेनहोल का ढक्कन उठाकर इसमें कचरा फेंक दिया जाता है क्योंकि यह लोग कबाड़ का काम करते हैं और अपना बेकार कबाड़ सीवरेज के मेनहोल में फेंक देते हैं।

दूसरी और हर मकान अथवा जमीन के मालिक द्वारा अपने किराएदारों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाई जानी अनिवार्य होती है लेकिन इस जमीन के मालिक द्वारा इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों की कोई पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं करवाई गई, जिसके चलते इन लोगों की कोई पहचान नहीं है कि यह लोग कौन है और कहां से आए हैं। यह लोग एयर फोर्स स्टेशन के लिए भी खतरा बन सकते हैं। इनके संबंध में 1 साल से शिकायत करने के बावजूद भी नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई न करना अपने आप में एक बड़ा सवाल है।

 

बॉक्स:::

 

इस मामले संबंधी पक्ष जानने के लिए जब बिजली विभाग के एसडीओ राकेश भाटिया तथा एक्सईएन सुरेंद्र सिंह बैंस को फोन किया तो उन्होंने छुट्टी का आनंद लेते हुए फोन नहीं उठाया।

 

कोट्स :::

 

सोमवार को इस जगह पर टीम भेज कर चेक करवा लिया जाएगा और नियमों के अनुसार बनती कार्रवाई की जाएगी।

 

सुखविंदर सिंह, एसडीओ, नगर परिषद जीरकपुर।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *