कीचड़ में फंस गई मामा की गाड़ी, जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे शिवराज सिंह चौहान

0

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार आज बहरागोड़ा में बारिश के बीच कीचड़ भरे गड्ढे में फंस गई, जहां वे एक सार्वजनिक रैली में जनता को संबोधित करने जा रहे थे। भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का चुनावी प्रभार दिया है। जिसके लिए झारखंड में वे पार्टी के लिए खूब मेहनत भी कर रहे हैं।

आज उन्होंने बहरागोड़ा की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, ”बादल बरस रहे हैं, बिजली चमक रही है और भारी बारिश हो रही है लेकिन फिर भी आप परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसे देखकर आज मैं कह सकता हूं कि अँधेरा दूर होगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा और बदलाव आयेगा।” आगे उन्होंने यह भी कहा कि, “झारखंड की माताएं, बहनें, बेटियां अपील कर रही हैं कि झारखंड की माटी, रोटी, बेटी संकट में है। माटी मतलब विदेशी घुसपैठियां आ रहे हैं, बेटी मतलब बेटियां सुरक्षित नहीं है और रोटी मतलब रोजगार नहीं है और इसलिए वो अपील कर रही हैं कि माटी, रोटी, बेटी को बचा लीजिए। शिवराज ने इस दौरान कहा कि राज्य में बीजेपी के सत्ता में आने पर माटी, रोटी और बेटी तीनों सुरक्षित रहेंगी।”

 

https://x.com/ANI/status/1838161499774394825

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *