आतंकी राणा के दिल्ली पहुंचने से एयरपोर्ट, NIA हेडक्वार्टर की बढ़ी सुरक्षा, तिहाड़ जेल पर कड़ा पहरा

0

नई दिल्ली: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को आज अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली पहुंचते ही पहले एनआईए की टीम उसे मुंबई अटैक केस में गिरफ्तार करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राणा को दिल्ली लाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है.

NIA हेडक्वार्टर के बाहर सुरक्षा बढ़ी: हालांकि देर रात से ही NIA हेडक्वार्टर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. करीब 2 किलोमीटर तक रोड को दिल्ली पुलिस ने अपनी बेरीकेटिंग से बंद कर दिया है. सभी आने जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है. जिन लोगों के पास उनके सम्बन्धित विभाग के ID कार्ड है सिर्फ उनको ही जाने की इजाजत दी जा रही है.

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन का गेट बंद किया गया: JLN मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद किया गया है. दरअसल यह गेट NIA हेड क्वार्टर के ठीक सामने है सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ये गेट बंद किया गया है. सुबह से यह गेट खुला हुआ था.

बता दें कि एयरपोर्ट से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के SWAT कमांडो के सुरक्षा घेरे में राणा को लाया जाएगा. इस दौरान कई लेयर की सिक्योरिटी होगी. SWAT कमांडो की टीम एयरपोर्ट पहुंची हुई है. दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां राणा के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगी. एयरपोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी में राणा को लेकर जाया जाएगा. NIA हेडक्वार्टर के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर गाड़ी से पेट्रोलिंग कर रहे हैं.

पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा बढ़ी: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद गुरुवार को पेश किया जा सकता है.

  • आतंकी तहव्वुर राणा की कोर्ट में पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई.
  • छावनी में तब्दील हुआ पटियाला कोर्ट
  • मीडिया की एंट्री आज कोर्ट में बंद
  • सभी गेटों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए
  • पैरा मिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था

एक अधिकारी ने बताया कि कोर्ट के बाहर अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए विजिटर्स की गहन तलाशी ली जा रही है. एनआईए के एक जज द्वारा मामले की सुनवाई किए जाने की उम्मीद है. इस बीच, तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा कि राणा को उच्च सुरक्षा वाले जेल वार्ड में रखने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं और वे अदालत के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि राणा (64) को जेल में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं और जेल अधिकारी अदालत के आदेश का इंतजार करेंगे. तहव्वुर राणा को NIA हेडक्वार्टर लेकर जाया जाएगा. जहां उसका मेडिकल टेस्ट होगा. इसके बाद राणा को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड मांगी जाएगी.

जेल में सभी तैयारियां पूरी: सूत्रों के मुताबिक राणा को भारत लाए जाने के में सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं. 64 वर्षीय राणा पाकिस्तान में जन्मा कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में एक है. राणा को भारत लाया जा रहा है क्योंकि प्रत्यर्पण से बचने का उसका आखिरी प्रयास विफल हो गया था क्योंकि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने उसका आवेदन खारिज कर दिया था. अधिकारियों के अनुसार, उसे भारत लाने के लिए कई एजेंसियों की एक टीम अमेरिका गई थी.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *