‘सिकंदर’ के टीजर में सलमान खान के धांसू डायलॉग, इस पंचलाइन ने जीता फैंस का दिल – SIKANDAR TEASER

0

 बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने रमजान शुरू होने से पहले अपने फैंस को तोहफा दिया है. उन्होंने आज, 27 फरवरी को ‘सिकंदर’ का टीजर जारी किया है. टीजर में एक्शन सीन से लेकर ‘भाईजान’ के डायलॉग तक, सबकुछ दमदार है. तो चलिए एक नजर डालते हैं ‘सिकंदर’ के टीजर में सलमान के बोले गए दमदार डायलॉग पर…

‘सिकंदर’ के टीजर में डायलॉग

  • ‘सिकंदर’ के टीजर की शुरुआत सलमान खान के परिचय से होता है, जिसमें सलमान खान खुद को मिले नाम के बारे में जिक्र करते हैं. वह बताते हैं, ‘दादी का नाम सिकंदर रखा था. दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब.’
  • टीजर में सलमान खान के परिचय के बाद बैकग्राउंड में साउथ स्टार सत्यराज का डायलॉग सुना जा सकता है जो कहते हैं, ‘अपने आप को बहुत बड़ा सिकंदर समझता है. इंसाफ दिलाएगा तू.’ जिसके सलमान खान कहते हैं, ‘इंसाफ नहीं, साफ करने आया हूं.’
  • इस सीन के बाद, सलमान खान को एक्शन मोड में दिखाया गया है. टीजर में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए हुए सलमान खान उन्हें चेतावनी देते हुए कहते है, ‘कायदे में रहो, फायदे में रहो वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो.’
  • टीजर का आखिरी डायलॉग काफी दमदार है. सलमान खान दुश्मनों को खुली चुनौती देते हुए कहते हैं, ‘IPS का एग्जाम देकर पुलिस बन जाऊंगा और बिना कोई एग्जाम दिए नेता. विकास करने पर मजबूर मत कर बेटा.’

‘सिकंदर’ के टीजर पर फैंस का रिएक्शन
गुरुवार को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘सिकंदर’ का टीजर जारी किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘जो दिलों पर करता है राज वो आज कहलाता है सिकंदर.’ सलमान खान के फैंस को ‘सिकंदर’ का टीजर काफी पसंद आया है. एक यूजर ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ‘बाप ऑफ बॉलीवुड’ लिखा है.

एक फैन ने लिखा है, ‘यही वाला सलमान चाहिए था.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ब्लॉकबस्टर लोडिंग.’ कई फैंस को सलमान खान का ‘कायदे में रहो, फायदे में रहो…’ वाला डायलॉग काफी पसंद आया है. एक फैन ने कैमियो के लिए शाहरुख खान और संजय दत्त की उम्मीद की है. फैन लिखा है, ‘भाई संजय दत्त या शाहरुख खान का कैमियो रखना फिल्म में.’

‘सिकंदर’ में सलमान खान संजय राजकोट की भूमिका निभाते नजर आएंगे. जबकि, रश्मिका- साईंश्री के रूप में और सत्यराज मिनिस्टर प्रधान का किरदार निभाते दिखेंगे. फिल्म को डायरेक्ट एआर मुरुगदास ने किया है. वहीं, साजिद नाडियाडवाला ने इसका निर्माण किया है. यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *