सैफ अली खान की लाडली ने Ex बॉयफ्रेंड संग की पार्टी, तो दोस्त ने शेयर कर दी फोटो, मस्ती के मूड में दिखीं सारा
सोशल मीडिया सेनसेशन ओरी, उर्फ ओरहान अवत्रामणि कभी अपने फैंस को खुश करने का मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में ओरी एक स्टार स्टडेड बर्थडे पार्टी में शामिल हुए। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। ओरी बॉलीवुड के अब फेवरेट बन चुके हैं और हर बड़ी पार्टी का हिस्सा होते हैं। अब हाल ही में ओरी ने अपने सोशल मीडिया पर ताशीन रहीमतुला के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ झलकिया साझा कीं। पार्टी में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं और उनमें से सारा अली खान भी शामिल हैं। सारा के साथ-साथ यहां के कथित एक्स बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया भी पहुंचे थे, जिनके साथ ओरी ने तस्वीरें शेयर की हैं।
ओरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस स्टार स्टडेड बर्थडे पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें सारा अली खान और वीर पहाड़िया को भी देखा जा सकता है। हालांकि, दोनों ने साथ पोज नहीं दिए, लेकिन ओरी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें दोनों के कलर को-ऑर्डिनेटेड कपड़ों ने जरूर फैंस का ध्यान खींच लिया। दोनों की ट्विनिंग अब इनके फैंस के बीच चर्चा में आ गई है। ये एक्स कपल एक अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में भी साथ काम कर रहा है, जिसमें दोनों पति-पत्नी की भूमिका में हैं।
पार्टी के लिए सारा अली खान ने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस चुनी थी। उन्होंने अपने लुक को एक्सेसरीज, ग्लैम मेकअप और बोल्ड रेड लिपस्टिक के साथ कम्प्लीट किया। वहीं उन्होंने बालों की पोनीटेल बनाई थी। दूसरी तरफ वीर पहाड़िया ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में नजर आए, जिसमें वह स्टाइलिश और हैंडसम लग रहे थे।