पंजाब: अमृतसर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला, दहशत में ताला लगाकर भाग गए जवान

पंजाब के अमृतसर में हैंड ग्रेनेड हमला हुआ है. ये ग्रेनेड हमला फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास पुलिस चौकी पर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, पुल के ऊपर से किसी ने पुलिस चौकी में हैंड ग्रेनेड फेंक दिया. ग्रेनेड फटने से पुलिस चौकी में हड़कंप मच गया. पुलिस ने हमलावरों का पीछा किया, लेकिन उन्हें पकड़ने में असफल रही. बताया जा रहा है कि हमले से दहशत में आए पुलिसकर्मी चौकी पर ताला लगाकर गायब हो गए हैं.
ग्रेनेड हमले को लेकर अभी कोई भी पुलिस अधिकारी मामले पर बोलने को तैयार नहीं है. अब तक मामले में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं आतंकी हमले की भी आशंका जताई जा रही है. हालांकि इसको लेकर अभी कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. घटना की की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल चौकी पर पहुंच गया. चौकी के अंदर जांच-पड़ताल की जा रही है.