पंजाब में नशे के लेकर सख्त हुई सरकार, लुधियाना से ‘वॉर ऑन ड्रग्स’ अभियान शुरू; CM मान ने नशा न करने की खाई कसम

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में आपने ही पंजाब को संभालना है। आप ही में से कोई मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक बनेगा। लेकिन जिस तेजी से घर-घर में नशा फैलता जा रहा है, यदि पंजाब के तीन करोड़ लोगों ने खत्म नहीं किया तो प्रदेश को कौन संभालेगा।
पंजाब में शासन करने वाले पूर्व राजनीतिक दलों ने नशा फैलकर बर्बाद कर दिया। उन्हें भगवान कभी माफ नहीं करेगा। अब पंजाब में आप की सरकार है, जिसे कोई नहीं रोक सकता। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
केजरीवाल ने युवाओं को अपने बच्चे बताते हुए कहा कि नशों के लिए गलत संगत में मत पड़ना। जिंदगी बर्बाद हो जाएगी, परिवार तबाह हो जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन कसम खिलाई जाएंगी। पहला मैं नशा नहीं करूंगा। दूसरा मेरे आसपास कोई नशा करेगा तो उसे बाहर निकालूंगा। कोई नशा बेचेगा तो फोन कर सूचित करूंगा।मान ने उपस्थित युवाओं को पंजाबी में कसम दिलाई। ‘मैं पंजाब की पवित्र धरती का सच्चा पुत्र हूं। पंजाब की मिट्टी की सौगंध खाता हूं कि मैं कभी खुद नशा नहीं करूंगा। मैं अपने दोस्त, परिवार और समाज को नशों से दूर रखने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं जहां भी नशा बिकते देखूंगा। आवाज उठाऊंगा। मैं डरुंगा नहीं। इस युद्ध में रब्ब मेरे साथ है। मैं नशे का नहीं शिक्षा का चयन करूंगा। मैं बर्बादी नहीं तरक्की का चयन करूंगा। मैं चुप नहीं इंकलाब का चयन करूंगा। मैं वादा करता हूं कि जब तक पंजाब नशा मुक्त नहीं हो जाता, मैं शांति के साथ नहीं बैठूंगा। इंकलाब जिंदाबाद।’