बस अड्डे से PRTC की बस चोरी, कीचड़ में फंसने पर छोड़ कर भागा चोर

बठिंडा। मौड़ मंडी बस अड्डे से रविवार की रात को पीआरटीसी की एक बस चोरी हो गई, लेकिन चोर बस को रास्ते में फैक्ट्री रोड पर खड़े गंदे सीवरेज के पानी के बीच में ही छोड़ गए।
मानसा से मौड़ मंडी आई बस रात के समय बस अड्डे में ही खड़ी कर दी गई। इस दौरान जब चोर बस चोरी कर ले गए तो बस फैक्ट्री रोड पर काफी देर से खड़े गंदे सीवरेज के पानी में फंस गई, जिसके चलते चोर बस को वहीं पर ही छोड़कर फरार हो गए।
सुबह जब पीआरटीसी कर्मचारियों को उक्त बस चोरी होने की जानकारी मिली तो उन्होंने पीआरटीसी डिपो मैनेजर बठिंडा को सूचित किया। सूचना मिलते ही पीआरटीसी मैनेजर सुखपाल सिंह ड्राइवर के साथ आए और थाना मौड़ पुलिस को सूचित कर पीआरटीसी बस चोरी होने संबंधी मामला दर्ज करने के लिए शिकायत दी।
जबकि मामले की जांच कर रहे एएसआई जगतार सिंह ने बताया कि वे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। उन्हें पता चला है कि बस फैक्ट्री रोड पर गंदे सीवरेज के पानी में फंसी मिली है। मामले की जांच जल्द पूरी कर कार्रवाई की जाएगी।