“सहकार भारती जिला मोहाली द्वारा स्थापना दिवस पर कार्यक्रम, लवासा हॉस्पिटल का सहयोग, स्वास्थ्य जांच कैंप और सेल्फ हेल्प ग्रुप की जानकारी, 100 से अधिक लोगों ने लिया भाग”
आज 11 जनवरी , 2025 को सहकार भारती जिला मोहाली द्वारा लवासा हॉस्पिटल मोहाली के सहयोग से सोढ़ी फार्म बिशनपुरा में सहकार भारती के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम रखा गया।सेवा भारती के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट एडवोकेट दीपक गुप्ता जी ने बताया कि सहकार भारती की नींव स्वर्गीय लक्ष्मण दास ईमानदार द्वारा 11जनवरी 1979 द्वारा रखी गई थी।आज के कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को बताता था कि सहकारिता से समाज को स्वावलंबी व स्वरोजगार बनाने के लिए किस तरह सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाए जाते हैं। इस दौरान उन्होने विस्तारपूर्वक बताया कि किस तरह एस.एच.जी. को एन. यू.एल. एम व एन. आर. एल. एम. स्कीम के साथ जोड़ा जा सकता है। यह कार्यक्रम सहकार भारती के जिला कन्वीनर माननीय श्री नौनिहाल सिंह सोढ़ी और जिला को कन्वीनर माननीय श्री भूपिंदर सिंह वालिया के सौजन्य से आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम में मोनिता स्वयं सहायता कीर्तन व जागरण समूह(सेल्फ हेल्प ग्रुप), आरती स्वयं सहायता संस्कृति तेल समूह ,माई भागो महिला मोर्चा बलटाना द्वारा अपने उत्पादों की प्रर्दशनी भी लगाई गई।आज सहकार भारती के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लवासा हॉस्पिटल के सहयोग से एक मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया। इस कैंप में आने वाले लोगों का लवासा हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा मुफ़्त में हेल्थ चेक अप किया गया। एडवोकेट दीपक गुप्ता ने मेडिकल कैंप के कोऑर्डिनेशन के लिए आए हुए स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स और स्टाफ के साथ साथ मैडम ऋचा, डॉक्टर राशि, कावेरी और नमिता का धन्यवाद किया।इस कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम की सफलता में दीपक गुप्ता एडवोकेट, रविंदर शोकल नोनिहाल सिंह सोढ़ी, भूपिंदर सिंह वालिया, के सी गुप्ता, सुशील उनियाल, श्रीमती मोनिता वशिष्ठ, श्रीमती माला, गजिंदर, श्रीमती ज़ेबा परवीन, राम लाल, जय गोपाल, पप्रेम कुमार उप्पल, अमनप्रीत सिंह , डॉ. गुरप्रीत सिंह, एडवोकेट अर्शदीप सोढ़ी, गुरबचन एस बैंस, सुमन राणा, विमल विवेक वशिष्ठ, नीलम सोखल, सरोज उप्पल, ज्योति उप्पल, आरती सेठी, सीमा और गुरविंदर कौर का बहुत योगदान रहा।