श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन उमडा श्रद्वालुओं का सैलाब, मेयर जीती सिद्वू ने लगाई हाजिरी, बोले भगवान की कृपा से बहुत कुछ मिला

श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन उमडा श्रद्वालुओं का सैलाब, मेयर जीती सिद्वू ने लगाई हाजिरी, बोले भगवान की कृपा से बहुत कुछ मिला
सखी मैं विंदरावन जाउंगी के भजन पर जमकर थिरके श्रद्वालु
मोहाली 5 मई । मोहाली के फेस-5 स्थित प्राचीन श्री हरि मंदिर संकीर्तन मंदिर मोहाली में चल रही श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन श्रद्वालुओं का सैलाब उमड पडा और पूरा कथा पंडाल श्रद्वालुओं से भरा नजर आयो। इस मौके पर एक ओर जहां कथा व्यास पंडित शंकर शास्त्री ने ध्रूव चरित्र सहित अनेकों कथाओं का वर्णन करके श्रद्वालुओं को श्रद्वा-भाव में डूबो दिया, वहीं श्रद्वालु भी श्रीमद कथा का आनंद लेकर भाव -विभोर हो उठे।
इस मौके पर मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू ने स्थानीय कांग्रेस पार्टी की महिला पार्षद मैडम बलजीत कौर व अन्य साथियों के संग श्रीमद भागवत में अपनी हाजिरी लगाई और उनको मंदिर कमेटी पदाधिकारियों एवम कथा व्यास की पीठ से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू ने बताया कि आज सिद्वू परिवार को जो कुछ मिला है वो भगवान की अपार किरपा सदका और फेस-5 के वासियों के सहयोग से मिला है। उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी की मांग थी कि उनको लंगर हाल में एसी की जरूरत है तो एक ऐसी उनकी ओर से और दो एसी स्थानीय कांग्रेसी महिला पार्षद मैडम बलजीत कौर की ओर से दिए जाने की बात कही गई है और जल्द दिया जाएगा। उनहोंने कहा कि श्रीमद भागवत कथा की महिम अपरम्पार है और श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करके मन को बहुत सकून मिला है। इस मौके मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों जिनमें मौजूदा प्रधान महेश चन्द्र मनन,महासचिव एसके सचदेवा,प्रमोद सोफती और राम अवतार कोषाध्यक्ष,हसराज खुराना,शिव कुमार,सुखराम धीमान,राकेश कुमार सोंधी, अनूप शर्मा ने बताया कि मंदिर कमेटी की ओर से श्री हरि जी की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में 2 से 8 मई 2025 तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । इतना ही नहीं श्रीमद भागवत कथा का आनंद लेने के लिए बडी संख्या में श्रद्वालु पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्वालुओं के लिए हर तरह की उचित व्यवास्था की गई । उन्होंने बताया कि रोजाना सुबह पूजन प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक, कथा शाम 4 बजे से 7 बजे तक आयोजित की जा रही है और उसके बाद महाआरती के तत्पश्चयात प्रसाद वितरण और रोजाना अटूट भंडारे की व्यवास्था की गई है । इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्वालुओं के अलावा मंदिर के अन्य सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे । इस मौके पर भजन गायकों द्वारा द्वारा गई जाने वाली भजनों पर भी श्रद्वालुओं ने जम क र थिरके और भक्ति भाव मंे डूबे नजर आए । वहीं लगाए गए अटूट भंडारे का भी आनंद लिया । इसके अलावा मंदिर आने वाले श्रद्वालुओं ने मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों की सेवा भाव व व्यवास्थाओं को देख कर उनकी सराहना भी की ।
फोटो नंबरः1 से 5 तक
फोटो कैप्शनः श्रीमद भागवत कथा में मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू शिरकत करते व उनको सम्मानित करते कथा व्यास, भजनों पर झूमते व भंडारे का आनंद लेते श्रद्वालु