“राष्ट्रीय शालीनता दिवस पर लोकहित सेवा समिति एवं समाजसेवी जसपाल सिंह के सहयोग से बलटाना में आर्यन प्रॉपर्टी कंसलटेंट पर विशेष जनकल्याण शिविर आयोजित — आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, ई-श्रम और वोटर कार्ड बनाए गए।”

राष्ट्रीय शालीनता दिवस को समर्पित लोकहित सेवा समिति द्वारा समाजसेवी जसपाल सिंह के सहयोग से आर्यन प्रॉपर्टी कंसलटेंट सैनी विहार फेज 3 पीरबाबा रोड बलटाना में आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनाने का एक विशेष कैंप आयोजित किया गया.
समिति की कोर्डिनेटर राखी चौहान ने बताया है कि कैंप का उद्धघाटन समाजसेवक प्रताप सिंह राणा ने किया, जबकि समाजसेवक जसपाल सिंह एवं समाजसेविका आरती शर्मा विशेष अतिथि रही. कैंप में 79 महिलाओं एवं पुरुषों ने 8 आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, 37 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा ) कार्ड, 14 ई – श्रम कार्ड तथा 20 नये वोटर कार्ड बनवाने अथवा पुराने वोटर कार्ड में संशोधन करवाने में सफलता प्राप्त की. कैंप को कामयाब बनाने में बलवीर राजपूत, जसपाल सिंह, आरती शर्मा, राज आनंद, बी.एस सहोता, जी.एस शर्मा, आर्यन, सतीश भारद्वाज, राखी चौहान, सुमन राणा, सुमन रावत, निधि धीमान, डिंपल रावत, नेहा रावत, शहनाज, हरबन्स कौर, हर्ष नागरा तथा सरदार सुखवीर सिंह का विशेष योगदान रहा.