पिछले 10 सालों से समाज सेवा में सक्रिय लेडीज ग्रुप ओल्ड इज गोल्ड ने मनाया तीज पर्व, डाला धमाला
पिछले 10 सालों से समाज सेवा में सक्रिय लेडीज ग्रुप ओल्ड इज गोल्ड ने मनाया तीज पर्व, डाला धमाला
कहा, अपनी संस्किरती को बचा कर रखना बहुत जरूरी
मोहाली 25 जुलाई । मोहाली में पिछले 10 सालों से समाज सेवा में सक्रिय लेडीज ग्रुप ओल्ड इज गोल्ड ने आज मोहाली के सैक्टर-68 में तीज का पर्व बडे ही धूमधाम एवम हर्षो उल्लास के साथ मनाया । इस मौके पर ग्रुप की अध्यक्ष मैडम सतपाल कौर तूर और उनकी समूची टीम जिसमें अवतार कौर,प्रदीप, कांता शर्मा,अमनदीप,दमनजीत कौर,गुरमीत कौर,सिमरन सिद्वू,पलविंदर कौर और रजिंदर कौर ने पंजाबी और हिन्दी गीतों पर जमक र धमाल डाला और गिद्धा-भांगडा डाला । इसके पर ग्रुप की सदस्यों ने तीज पर बोलियां डाली और ढोल की थाप पर घंटांें थिरकती नजर आई । ग्रुप के सदस्यों ने जानकारी देते हु ए बताया कि पंजाब का पंजाबी विरसा बहुत ही रिच है और हम सभी को खास करके तीज जैसे पर्व जिसमें बेटियों को अपने पेके घर जाने और तीज सहेलियों संग मनाने का बेसबरी से इंतजार रहता है । उनहोंने कहा कि हमें अपनी अपनी संस्किरती को बचा कर रखना बहुत जरूरी को बचा कर रखना बहुत जरूरी है ।

फोटो कैप्शनः ओल्ड इज गोल्ड लेडीज ग्रुप के सदस्य तीज पर गिद्धा व भांगडा डालते हुए और आयोजित कार्यक्रमम ें शिरकत करते हुए।
