अब किसी का घर नहीं टूटेगा… बुलडोजर एक्शन पर SC के लक्ष्मण रेखा खींचने पर बोले अखिलेश यादव
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बुलडोजर एक्शन को लेकर अपना फैसला दे दिया है. अदालत ने कहा कि घर सबका सपना होता है, ये बरसों का संघर्ष है और सम्मान की निशानी. अगर घर गिराया जाता है, तो अधिकारी को साबित करना होगा कि यही आखिरी रास्ता था. अफसर खुद जज नहीं बन सकते.” यूपी के पूर्व CM और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा, “अब किसी का घर नहीं टूटेगा. कम से कम आज उनका बुलडोजर गैराज में खड़ा होगा. सरकार के खिलाफ इससे ज्यादा टिप्पणी और क्या हो सकती है.”
अखिलेश यादव ने ये बातें कानपुर की सीसामऊ सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान कही. उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. सुप्रीम कोर्ट ने इस (BJP) सरकार का प्रतीक बन चुके बुलडोजर के खिलाफ टिप्पणी की है. सरकार के खिलाफ इस फैसले के लिए मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूं… जो लोग घर तोड़ना जानते हैं, उनसे आप क्या उम्मीद कर सकते हैं? कम से कम आज उनका बुलडोजर गैराज में खड़ा होगा.अब किसी का घर नहीं टूटेगा. सरकार के खिलाफ इससे ज्यादा टिप्पणी और क्या हो सकती है.”
अखिलेश यादव ने आगे कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने सरकार पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा बुलडोजर चलाने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा. अब किसी गरीब का मकान नहीं गिरेगा. सरकार के बुलडोजर एक्शन ने कई परिवारों को तबाह कर दिया. इससे ज्यादा सरकार के खिलाफ टिप्पणी और क्या हो सकती है. कोर्ट ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही है.”