Baba Siddique हत्याकांड में नया खुलासा; शूटर ने बताई वो सच्चाई, जानकर चौंकी मुंबई पुलिस
महाराष्ट्र की मशहूर हस्ती, पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्धीकी मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। यह खुलासा खुद हत्याकांड के आरोपी शिव कुमार गौतम ने किया। उसने मुंबई पुलिस को बताया कि वह बाबा सिद्दीकी को गोलियां मारने के बाद लीलावती अस्पताल आया था। उसने अपने कपड़े बदले थे और वह अस्पताल के बाहर जुटी भीड़ में करीब 30 मिनट खड़ा रहा। बाबा सिद्दीकी की मौत होने की पुष्टि होने के बाद वह गया था। हालांकि उसकी हालत गंभीर होने की बात सुनकर ही वह भीड़ से निकल गया था, लेकिन अस्पताल के बाहर से वह मौत की पुष्टि होने तक रुका रहा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को रात करीब साढ़े 9 बजे मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके सीने में 2 गोलियां लगीं थी और उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। उनकी हत्या कराने का आरोप गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई पर लगे। आरोप लगे कि इन्होंने शूटर्स हायर करके सुपारी देकर बाबा सिद्दीकी की हत्या कराई। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर वारदात में शामिल शूटरों को दबोचा। आरोपियों में से एक शिव कुमार गौतम उत्तर प्रदेश के एक कस्बे में 10 से 15 झुग्गियों वाले एक गांव में छिपा मिला, जिसका मुखबिर ने पता लगाया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिव कुमार ने पुलिस ने बताया कि उसे अपने सहयोगियों धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह से उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मिलना था, जहां बिश्नोई गिरोह का एक सदस्य उन्हें वैष्णो देवी ले जाने वाला था, लेकिन यह योजना विफल हो गई, क्योंकि उन दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस को उस तक उसके 4 दोस्तों ने पहुंचाया, क्योंकि वे उसके साथ फोन पर थे, जिस वजह से पुलिस उसे ट्रेस करने में कामयाब हो गई। मुंबई क्राइम ब्रांच और उत्तर प्रदेश पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शिव कुमार गौतम के साथ अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह को नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया।