NEET Exam 2024: हिमाचल के 10 जिलों में कल होगी नीट परीक्षा, सुबह 11 बजे से परीक्षा केंद्रों में शुरू हो जाएगा प्रवेश

0
Share

हिमाचल के 10 जिलों में रविवार को नीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नैशनल एलैजिबिलिटी कम एंट्रैंस टैस्ट (एनईईटी) की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे के बीच होगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश 11 बजे से शुरू होगा जोकि 1.30 बजे तक चलेगा। परीक्षार्थी अपने साथ ओरिजिनल आईडी जैसे आधार कार्ड, गवर्नमैंट अनुमोदित वैलिड आइडैंटिटी प्रूफ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसैंस, वोटर आईडी, रजिस्ट्रेशन कार्ड, पासपोर्ट, परीक्षार्थी की फोटो लगा ओरिजिनल स्कूल आइडैंटिटी कार्ड साथ ला सकते हैं।

 

हिमाचल में बिलासपुर, चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, सोलन, ऊना, हमीरपुर और शिमला में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें शिमला शहर में 11 परीक्षा केंद्रों में सैंट थॉमस स्कूल नोडल केंद्र होगा जबकि सैंट एडवर्ड, चैल्सी, डीएवी लक्कड़ बाजार, सरस्वती पैराडाइज, जेसीबी स्कूल, चैप्सली, दयानंद, डीएवी टुटू, सीक्रैट हार्ट ढली और समरहिल यूनिवर्सिटी का यूआईआईटी को परीक्षा केंद्र बनाया है। परीक्षा के माध्यम से कई कोर्स के लिए देशभर के मेडिकल, डैंटल, आयुष, वैनर्नरी व चयनित नर्सिंग कॉलेजों में करीब 2.10 लाख सीटों पर एडमिशन लिए जाएंगे। एनटीए ने इसके लिए खासतौर पर गाइडलाइन जारी की है।

 

About The Author

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *