Metro Update: दिल्ली से सोनीपत के लिए 2030 तक दौड़ेगी मेट्रो, कैबिनेट ने दी रिठाला से कुंडली और नाथूपुर तक मेट्रो लाइन बिछाने की मंजूरी

0

हरियाणा के सोनीपत के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यहां साल 2030 तक मेट्रो पहुंच जाएगी। जिसके जरिए उनका दिल्ली से सोनीपत आना- जाना आसान हो जाएगा। हालांकि, पहले चरण में मेट्रो कुंडली तक आएगी। दरअसल, शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में रिठाला से कुंडली और नाथूपुर तक मेट्रो लाइन बिछाने की मंजूरी दी गई है। रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर के निर्माण पर 6230 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह कार्य अगले चार साल में पूरा होने वाला है।

जानकारी के मुताबिक, करीब 12 साल से रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर के निर्माण का काम कागजों में ही उलझा हुआ था। इसके लिए इसी वर्ष जून में वित्त मंत्रालय के पब्लिक इंवेस्टमेंट बोर्ड ने मंजूरी दी थी। उस समय दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत छठे कॉरिडोर के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 1000 करोड़ रुपये की ग्रांट मंजूर की थी। रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर 26.463 किलोमीटर का होगा, जिसमें 21 एलिवेटेड पर बनाए जाएंगे। मेट्रो का विस्तार होने से यह दिल्ली के मध्य से हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला पहला कॉरिडोर होगा।

गुरुग्राम, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ के बाद प्रदेश में मेट्रो का चौथा विस्तार किया जाएगा। मेट्रो रेल को रिठाला से नरेला तक लाया जाएगा, वहां से कुंडली के रास्ते नाथूपुर तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। जिले में मेट्रो आने पर यहां से दिल्ली में नौकरी करने जाने वाले लोगों को फायदा होगा तो दिल्ली से सटे कुंडली और राई औद्योगिक क्षेत्र में रोजाना नौकरी करने आने वाले लोगों को भी बड़ा फायदा होगा।

रोहिणी सेक्टर-25, रोहिणी सेक्टर-26, रोहिणी सेक्टर-31, रोहिणी सेक्टर-32, रोहिणी सेक्टर-36, बरवाला, रोहिणी सेक्टर-35, रोहिणी सेक्टर-34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 3-4, बवाना औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 1-2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनौठ, न्यू सनौठ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर-5, कुंडली और नाथपुर।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *