अमृतसर में ग्रेनेड अटैक का मास्टरमाइंड एनकाउंटर में ढेर, मुठभेड़ में हेड कॉन्स्टेबल को भी लगी गोली

अमृतसर में हुए ग्रेनेड हमलों का किंगपिन मोहित निवासी बोदे दी खूही वीरवार देर शाम पुलिस मुठभेड़ के दौरान जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल बटाला ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस का हेड कॉस्टेबल अजीत सिंह भी जख्मी हो गया, जिसे सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस पार्टी आरोपित की निशानदेही पर हथियार बरामद करने के लिए गई थी, जिस दौरान उसने पुलिस अधिकारियों पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग के दौरान आरोपित मारा गया।
डीआईजी सतिंदर पाल सिंह और एसएसपी सोहेल कासिम मीर ने बताया कि बटाला पुलिस ने जैंतीपुर और राय मल्ल में हुए ग्रेनेड हमलों की गुत्थी सुलझा ली है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक हुए सभी ग्रेनेड हमलों के मामले भी सुलझ गए हैं। पुलिस ने हमलों के मुख्य आरोपित मोहित और विशाल भट्टी निवासी बासरपुरा, बटाला को गिरफ्तार किया था।
डीआईजी सतिंदर पाल सिंह और एसएसपी सोहेल कासिम मीर ने बताया कि बटाला पुलिस ने जैंतीपुर और राय मल्ल में हुए ग्रेनेड हमलों की गुत्थी सुलझा ली है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक हुए सभी ग्रेनेड हमलों के मामले भी सुलझ गए हैं। पुलिस ने हमलों के मुख्य आरोपित मोहित और विशाल भट्टी निवासी बासरपुरा, बटाला को गिरफ्तार किया था।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now