
लोकहित सेवा समिति द्वारा डेराबस्सी अस्पताल तथा सावित्री ग्रुप रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के महिलाओं एवं पुरुषों या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नीले कार्ड धारकों हेतु तथा आधार कार्ड धारक किसी भी आयु वर्ग के लिये जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड तथा आयुष्मान भारत आभा बनाने का विशेष कैंप सावित्री टॉवर सोसायटी वी. आई.पी रोड में आयोजित किया गया .
कैंप के दौरान वृद्ध व्यक्तियों की भारी भीड़ उमड़ी. समिति की प्रवक्ता भावना चौधरी ने बताया है कि कैंप में जीरकपुर नगर परिषद् की पार्षद एवं समाजसेविका नेहा शर्मा मुख्य अतिथि रही तथा भारत विकास परिषद् के महासचिव डॉक्टर रघुबीर सिंह विशेष अतिथि रहे . इस कैंप में मौके पर ही महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने 196 आयुष्मान कार्ड तथा आभा कार्ड बनवाने में सफलता प्राप्त की. कैंप के दौरान 140 आभा आयुष्मान कार्ड एवं 56 जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड बनाये गये. कैंप को कामयाब बनाने में सतीश भारद्वाज, कैलाश मित्तल, बलवीर राजपूत, एडवोकेट मीनाक्षी बंसल , मनोज गोयल , सुरेश शर्मा, भावना चौधरी, बलबीर कुमार, सरदार गुरदीप सिंह सेठी, सतीश अग्रवाल, राजेंदर नागपाल, सुखवीर सिंह तथा हर्ष कुमार नागरा का उल्लेखनीय योगदान रहा.