लुधियाना माल रोड पर वकील पर हमलाः कार सवार युवकों ने पगड़ी उतारी, मुक्का मारा, पुलिसकर्मी होने की दी धमकी
लुधियाना के माल रोड पर दिनदहाड़े वकील पर हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित वकील पृतपाल सिंह पंचशील कॉलोनी नूरवाला रोड का रहने वाला है पृतपाल सिंह बताया कि वे पिछले पांच साल से लुधियाना कोर्ट में वकालत कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बीते कल की दोपहर करीब 3:15 बजे वे अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर कचहरी से माल रोड की ओर जा रहे थे। जब वे भारत नगर चौक के पास टेलीफोन एक्सचेंज के नजदीक पहुंचे, तो चिट्टी रंग की वोक्सवैगन कार साइड से आकर उनकी स्कूटी के सामने रुक गई।
और मुझे गालियां देनी शुरू कर दी। पृतपाल ने बताया कि जब उन्होंने कहा कि वे वकील हैं तो आरोपी ने ताना मारते हुए कहा तेरे जैसे बहुत वकील घूमते हैं कई की मैं दाढ़ी नोच चुका हूं। जब उसे समझाया कि कार गलत साइड से आ रही थी और इससे बड़ा हादसा हो सकता था, तो आरोपी ने अपने दोस्तों को फोन कर बुला लिया। सभी ने मिलकर वकील के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज शुरू कर दी।
पृतपाल सिंह के मुताबिक आरोपी ने कहा कि वह पुलिस में है उसका मामा डीएसपी है और पिता भी पुलिस में हैं कानून हमारी जेब में है। इसी दौरान उसके एक साथी ने लोहे के कड़े से मुक्का मारा जो पृतपाल के होंठ पर लगा। इसके बाद हमलावरों ने वकील की पगड़ी उतार दी बाल नोचे और जान से मारने की धमकी दी।
