हिमाचल में धनतेरस पर जेपी नड्डा करेंगे भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास
शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हिमाचल भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास 18 अक्तूबर को धनतेरस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। शिमला के टुटू के पास जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट रोड पर पार्टी के नए कार्यालय का निर्माण होना है। 14 बीघा भूमि इसके लिए चयनित की गई है। चार मंजिला भवन में आवासीय सुविधा के साथ अलग से चार मंजिल की पार्किंग बनाई जानी है। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय के डिजाइन की तरह का कार्यालय शिमला में बनाया जाएगा।
टुटू से नीचे स्थित बढेहरी गांव के पास भवन का निर्माण होना है। वर्तमान में चक्कर में पार्टी मुख्यालय है। यहां वाहनों को पार्क करने की बड़ी समस्या है। भवन में भी मौजूद जरूरतों के हिसाब से कमी महसूस हो रही है। इसके चलते पार्टी ने नया भवन बनाने का फैसला लिया है। 18 अक्तूबर को होने वाले आयोजन की तैयारियों को लेकर शनिवार को प्रदेश कार्यालय दीपकमल शिमला में एक बैठक हुई। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की। डॉ. बिंदल ने कहा कि यह भवन संगठन की एकता, सेवा और समर्पण की भावना का प्रतीक होगा।
शिलान्यास समारोह को सफल और भव्य बनाने के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई हैं। चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि यह दिन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए गर्व का अवसर है। नया कार्यालय भाजपा की संगठनात्मक गतिविधियों को सशक्त दिशा देगा। भवन का निर्माण भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। वर्मा ने कहा कि भाजपा का यह नया प्रदेश कार्यालय पार्टी की विचारधारा और संगठनात्मक शक्ति का प्रतीक बनेगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से आह्वान किया कि वह बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें।
शिलान्यास के बहाने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी
शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर पार्टी धार्मिक और परंपरागत पहलू को ध्यान में रख रही है। इसे राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी इस्तेमाल करने की तैयारी है। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं, विधायकों, सांसदों और राष्ट्रीय नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इस मौके पर प्रदेश भाजपा की गतिविधियों और राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को भी जनता तक पहुंचाने की योजना है। इस रणनीति से पार्टी आगामी चुनावों के लिए मजबूत संदेश देने की तैयारी में है।
