IPL 2024: संजीव गोयनका पर भड़का यह भारतीय तेज गेंदबाज, केएल राहुल के साथ हुये व्यवहार को लेकर!

0

लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका का एक वीडिया वायरल हुआ था जिसमें वह कप्तान केएल राहुल के साथ बहस करते नजर आ रहे थे। उनकी इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही थी।

लखनऊ सुपरजाएंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका का एक वीडिया वायरल हुआ था जिसमें वह कप्तान केएल राहुल के साथ बहस करते नजर आ रहे थे। उनकी इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही थी। अब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी गोयनका के इस व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताते हुए केएल राहुल का समर्थन किया है।

पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले शमी ने भारतीय टीम के अपने साथी खिलाड़ी केएल राहुल पर सार्वजनिक रूप से भड़ास निकालने वाले संजीव गोयनका पर बरसते हुए कहा है कि लखनऊ टीम की हार के बाद टीवी कैमरे पर उसके मालिक की इस तरह की प्रतिक्रिया के लिए खेलों में कोई जगह नहीं है। शमी इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। टीवी कमेंटेटर ग्रीम स्मिथ और स्कॉट स्टायरिस ने भी कहा था कि ऐसी बातें निजी तौर पर होनी चाहिए, कैमरे के सामने नहीं।

हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया था
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 165 रन बनाए थे। 166 रन के लक्ष्य को हैदराबाद की टीम ने 10 ओवर के अंदर यानी 9.4 ओवर में हासिल कर लिया था। हैदराबाद ने 62 गेंद शेष रहते मैच जीता था। हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 30 गेंद में आठ चौके और आठ छक्के की मदद से 89 रन और अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में आठ चौके और छह छक्के की मदद से 75 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस हार के बाद लखनऊ की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा था और उसकी राहें कठिन हो गई थी।

‘स्क्रीन पर ऐसी प्रतिक्रिया देखना शर्मनाक’
शमी ने कहा, करोड़ों लोग आपको देख रहे हैं और आपसे सीख रहे हैं। अगर कैमरे के सामने ये चीजें होती है और स्क्रीन पर ऐसी प्रतिक्रिया देखने को मिलती है तो यह शर्मनाक है। बात करने का आपका एक दायरा होना चाहिए, ये मैसेज बहुत गलत जाता है। यह ध्यान रखना चाहिए कि खिलाड़ियों का सम्मान है और आप भी बतौर मालिक सम्मानित व्यक्ति हैं । ऐसा नहीं है कि आप अचानक बात कर रहे हैं। अगर ऐसा करना ही था तो कई तरीके हैं। आप ड्रेसिंग रूम या टीम होटल में ऐसा कर सकते थे। मैदान पर ये करना जरूरी नहीं था। ऐसी प्रतिक्रिया दे कर कोई लाल किले पे झंडा तो नहीं गाड़ दिया आपने।
चोट के कारण आईपीएल का यह सत्र नहीं खेल रहे शमी ने कहा, वह कप्तान है, कोई आम खिलाड़ी नहीं। यह टीम का खेल है। अगर रणनीति सफल नहीं रही तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। खेल में कुछ भी हो सकता है। अच्छे और बुरे दिन आते हैं और हर खिलाड़ी का सम्मान होता है। यह बात करने का कोई तरीका नहीं है। खेल में कई बार तनाव के पल आते हैं और खिलाड़ी भी एक दूसरे से लड़ जाते हैं। क्रिकेट ही नहीं, हर खेल में ऐसा होता है। एक खिलाड़ी का दूसरे खिलाड़ी से बात करना अलग है लेकिन बाहर से किसी का इस तरह खिलाड़ी से बात करना अलग है। खेलों में इस तरह की प्रतिक्रिया के लिए कोई जगह नहीं है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *