Haryana UG Admission 2024: कॉलेजों में एडमिशन के लिए जारी हुआ शेड्यूल, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन
हरियाणा में 12वीं की परीक्षा पास कर चुके छात्रों के लिए अच्छी खबर है. हरियाणा हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्स में दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार भी छात्र UG में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.आवेदन प्रक्रिया तीन जून से शुरू होगी, जो 25 जून तक चलेगी.
– UG कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 जून से शुरू होगी और 25 जून तक चलेगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये निर्धारित की गई है. फॉर्म भरने के बाद एडिट का ऑप्शन भी 3 जून से शुरू हो जाएगा. छात्र 26 जून तक ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन कर सकेंगे. ऑनलाइन वेरिफिकेशन की प्रोसेस 5 जून से 28 जून तक चलेगी.
पहली मेरिट लिस्ट
पहले राउंड की काउंसलिंग में 2 जुलाई को प्रोविजनल लिस्ट और 3 जुलाई को फाइनल लिस्ट जारी होगी. इस लिस्ट में जिनका नाम आता है वो 4 से 8 जुलाई तक फीस जमा करके अपना एडमिशन कंफर्म कर सकते हैं.
दूसरी मेरिट लिस्ट
दूसरे राउंड की काउंसलिंग में 9 जुलाई को प्रोविजनल लिस्ट और 10 जुलाई को फाइनल लिस्ट जारी होगी. इस लिस्ट में जिनका नाम आता है वो 10 से 12 जुलाई तक फीस जमा करके अपना एडमिशन कंफर्म कर सकते हैं.
ओपन काउंसलिंग
पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद कॉलेज में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. वहीं बची हुई सीटों को भरने के लिए 15 जुलाई से ओपन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए छात्रों का कॉलेज में उपास्थित रहना जरूरी है. 16 जुलाई को प्रवेश पोर्टल फिर से खोला जाएगा, जिन छात्रों को कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला है वो एक बार फिर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे.
2023-24 में खाली रह गईं सीटें
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में राज्य के 373 कॉलेजों में कुल 1 लाख 31 हजार 375 छात्रों ने ही प्रवेश लिया था. चार बार तिथि बढ़ाने के बाद भी 99 हजार 471 सीटें खाली रह गई थी. इस बार हरियाणा हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के लिए सभी सीटों को भरना भी एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है.