‘देश का सबसे गरीब राज्य बना हरियाणा’, हुड्डा ने नायब सरकार पर साधा निशाना; कहा- बैक गियर में चल रही अर्थव्यवस्था
हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की कुल आबादी दो करोड़ 80 लाख है। यह बेहद दुखद है कि इसमें से दो करोड़ 11 लाख लोगों को प्रदेश सरकार ने गरीब की दलदल में धकेल दिया है।
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार देने और विकास के हर पैमाने पर देश का नंबर वन राज्य था।
लेकिन भाजपा ने 10 साल में बेरोजगारी, महंगाई, कर्ज और गरीबी में हरियाणा को देश का नंबर वन राज्य बना दिया। सरकारी आंकड़ों से स्पष्ट है कि वर्तमान में हरियाणा की अर्थव्यवस्था बैक गियर में चल रही है।
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो मानेसर भूमि घोटाले मामले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से झटका लगा है। हाईकोर्ट ने मानेसर भूमि घोटाले में ट्रायल कोर्ट में सुनवाई पर लगी रोक 27 जनवरी के बाद हटाने की बात कही है।
बता दें किग इस घोटाले में हुड्डा मुख्य आरोपितों में से एक हैं, साथ ही कुछ पूर्व नौकरशाहों में राजीव अरोड़ा, एसएस ढिल्लों, छतर सिंह और एमएल तायल भी आरोपितों में हैं। इन आरोपितों ने अलग-अलग समय अवधि में तत्कालीन सीएम के साथ प्रमुख पदों पर काम किया था। मानेसर भूमि घोटाले के आरोपितों में कई बिल्डर भी हैं।