Gold Price Today on 3rd April: जबरदस्त उछाल से रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी में भी बंपर तेजी, जानिए 24 कैरेट गोल्ड का भाव

0

 

वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों (Gold Price Today) में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 830 रुपये के उछाल के साथ 69,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। यह दूसरा मौका है जब इस सप्ताह सोने के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 68,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने की कीमत (24 कैरेट) 69,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी जो पिछले बंद भाव से 830 रुपये की बढ़त है।’’

चांदी में जबरदस्त उछाल

चांदी की कीमत भी 1,700 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 80,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

सोने-चांदी का वैश्विक भाव

विदेशी बाजार, कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,275 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 20 डॉलर मजबूत है। जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में ईबीजी – कमोडिटी एवं करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा, ‘‘शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतें 2,300 डॉलर प्रति औंस के पार जाने के साथ एक और सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं। जबकि एमसीएक्स के वायदा कारोबार में यह लगभग 69,500 रुपये तक पहुंच गई। क्योंकि पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका के बीच सुरक्षित-निवेश विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ रही है।’’

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर