कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर कर दिया जेंडर चेंज, होश में आते ही दंग रह गया युवक, महिला समेत दो गिरफ्तार

युवक ने बताया कि 26 जून को वह एक डांस पार्टी के लिए बरेली के आंवला क्षेत्र में जा रहा था। शाहबाद में उसे रुबीना मिल गई। वह अपने घर ले गई। वहां कुछ अन्य लोग भी थे। उसे फ्रूटी पिलाई, जिसके बाद वह बेहोश हो गया।
शाहबाद कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि इस मामले में युवक की पत्नी की ओर से रुबीना और विकास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दोनों ने शादी नहीं की है लेकिन, पति-पत्नी की तरह रहते हैं। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित की सर्जरी किसने और कहाँ की इसकी जानकारी की जा रही है।
उधर, सीएचसी शाहबाद के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके चंदेल ने बताया कि युवक का प्राइवेट पार्ट काटा नहीं गया है, बल्कि किसी कुशल सर्जन ने उसकी सर्जरी कर जेंडर चेंज किया है। युवक के जख्म के टांके भी कट चुके हैं। यह काम किन्नरों का नहीं है। इसमें जान का जोखिम है।