पहले नाक पर लगाया केक फिर किया KISS, रणबीर कपूर ने पत्नी आलिया के बर्थडे पर लुटाया प्यार…

बॉलीवुड का स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपने फैंस को खुश होने का मौका दिया है. दरअसल, आलिया भट्ट इस 15 मार्च अपना बर्थडे मनाने जा रही हैं. इससे पहले ‘गंगुबाई’ ने पति रणबीर कपूर के साथ फैंस के बीच अपना केक काट दिया है. रणबीर ने आलिया के प्री- बर्थडे सेलिब्रेशन पर जमकर मस्ती की और पत्नी पर खूब प्यार बरसाया. केक कट करने से पहले कपल ने गेटवे ऑफ इंडिया का दौरा भी किया था. रणबीर और आलिया कूल और फ्री स्टाइल लुक में नजर आ रहे हैं. आलिया भट्ट का प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन उनके फैंस के बीच सोशल मीडिया पर छा गया है.
सबसे पहले आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने अपने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन पर सिंपल लुक लिया. वहीं, रणबीर कपूर को पैंट और शर्ट में देखा गया. आलिया भट्ट ने केक काटा और रणबीर स्टार वाइफ पर खूब प्यार लुटाया. रणबीर ने पत्नी आलिया के माथे को चूमा और फिर उनकी नाक पर केक लगाया. सोशल मीडिया पर वायरल आलिया के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. आलिया के फैंस उन्हें अभी से बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं. बता दें, आलिया भट्ट 15 मार्च को 32 साल की होने जा रही हैं.